Get App

Zerodha Fund House का AUM ₹8000 करोड़ के पार, पूरा का पूरा इंडीविजुअल इनवेस्टर्स की देन: नितिन कामत

Zerodha Fund House कॉम्पिटीशन बढ़ने के बावजूद लगातार बढ़ रहा है। फंड हाउस को लॉन्च हुए अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए हैं। जीरोधा फंड हाउस, ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा की एसेट मैनेजमेंट आर्म है। फंड हाउस ने डायरेक्ट प्लान और सरल इनवेस्टमेंट ऑप्शंस पर फोकस किया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 10:44 AM
Zerodha Fund House का AUM ₹8000 करोड़ के पार, पूरा का पूरा इंडीविजुअल इनवेस्टर्स की देन: नितिन कामत
नितिन कामत ने फंड हाउस के AUM को लेकर एक चार्ट भी शेयर किया है।

जीरोधा फंड हाउस (Zerodha Fund House) के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने 8000 करोड़ रुपये के मार्क को पार कर लिया है। इस फंड हाउस को लॉन्च हुए अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए हैं। यह जानकारी ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा के को-फाउंडर और CEO नितिन कामत (Nithin Kamath) ने दी है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। जीरोधा फंड हाउस, जीरोधा की एसेट मैनेजमेंट आर्म है।

जीरोधा फंड हाउस के ये पूरे AUM इंडीविजुअल इनवेस्टर्स से हासिल हुए हैं। यह फंड हाउस की पेशकशों में रिटेल इनवेस्टर्स की अच्छी दिलचस्पी को दर्शाता है। नितिन कामत ने फंड हाउस के AUM को लेकर एक चार्ट भी शेयर किया है।

कॉम्पिटीशन बढ़ने के बावजूद लगातार बढ़ रहा है फंड हाउस

X पर कामत ने पोस्ट में कहा, 'कॉम्पिटीशन बढ़ रहा है, नई AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनियां) बाजार में एंट्री कर रही हैं और मौजूदा AMC ज्यादा पैसिव फंड लॉन्च कर रही हैं। इसके बावजूद जीरोधा फंड हाउस लगातार बढ़ रहा है। हम रेगुलर प्लांस की पेशकश करके और कमीशन देकर अपने AUM को तेजी से बढ़ा सकते थे, लेकिन हमने सिर्फ डायरेक्ट-ओनली बने रहने और आसानी से समझ में आने वाले इंडेक्स फंड और ETFs (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) पर फोकस करने का विकल्प चुना है। जैसे कि हमारा हाल ही में लॉन्च किया गया मल्टी-एसेट फंड।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें