जीरोधा फंड हाउस (Zerodha Fund House) के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने 8000 करोड़ रुपये के मार्क को पार कर लिया है। इस फंड हाउस को लॉन्च हुए अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए हैं। यह जानकारी ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा के को-फाउंडर और CEO नितिन कामत (Nithin Kamath) ने दी है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। जीरोधा फंड हाउस, जीरोधा की एसेट मैनेजमेंट आर्म है।