ZF Commercial Block Deal: जेएफ कॉमर्शियल के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तगड़ा दबाव है कि यह 15 फीसदी से अधिक टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हो रही है लेकिन यह शेयरों को अधिक संभाल नहीं पाया। जर्मन ऑटोमोटिव सिस्टम्स मैनुफैक्चरर जेएफ कॉमर्शियल वीईकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया के शेयरों में ब्लॉक डील्स के चलते बिकवाली का दबाव आया है है जिसके तहत 5.7 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है। आज BSE पर यह 13.74 फीसदी की गिरावट के साथ 12426.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 15.34 फीसदी फिसलकर एक साल के निचले स्तर 12195.30 रुपये पर आ गया था।