Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर करीब चार महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच चुके हैं। एक महीने में तो इसने करीब 21.46 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले महीने इसने 49 रुपये पर बॉटम बनाया और उसके बाद से तो यह 22 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है। फिलहाल यह बीएसई पर 63 रुपये के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। Zomato के शेयर 2 मई को 2.77% टूटकर 63.10 रुपए पर बंद हुआ है। टेक्निकल चार्ट की बात करें तो अब यह शेयर 21, 50 और 100 दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर है। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह 200 दिनों के ईएमए के भी ऊपर पहुंच जाएगा?