Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज सुस्त मार्केट में भी जोरदार तेजी आई। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इस खरीदारी के चलते शेयर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की लेकिन भाव अधिक नीचे नहीं आने पाए क्योंकि खरीदारी का रुझान मजबूत है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 262.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.63 फीसदी के उछाल के साथ 269.75 रुपये पर पहुंच गया था।
