Get App

Zomato Shares: सिटी ने इस कारण बढ़ाया टारगेट प्राइस, जोमैटो के शेयर बन गए रॉकेट

Zomato Shares: जोमैटो के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। कुछ ही दिनों पहले 19 अगस्त को यह 280 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। पिछले साल 25 अगस्त को यह एक साल के निचले स्तर 90.08 रुपये पर था यानी कि एक ही साल में इसने निवेशकों के पैसों को करीब तीन गुना बढ़ा दिया। अभी भी इसकी तेजी चुकी नहीं है और ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसका टारगेट बढ़ा दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 5:31 PM
Zomato Shares: सिटी ने इस कारण बढ़ाया टारगेट प्राइस, जोमैटो के शेयर बन गए रॉकेट
Zomato ने पेटीएम के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग कारोबार को 2048 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद सिटी ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है।

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज सुस्त मार्केट में भी जोरदार तेजी आई। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इस खरीदारी के चलते शेयर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की लेकिन भाव अधिक नीचे नहीं आने पाए क्योंकि खरीदारी का रुझान मजबूत है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 262.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.63 फीसदी के उछाल के साथ 269.75 रुपये पर पहुंच गया था।

Zomato का टारगेट प्राइस क्यों बढ़ाया CITI ने

जोमैटो ने पेटीएम के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग कारोबार को 2048 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद सिटी ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। सिटी के एनालिस्ट्स का मानना है कि जोमैटो जिस बिजनेस को खरीद रही है, उसके मुकाबले जोमैटो का खुद का 'गोइंग आउट' अधिक तेजी से बढ़ा है लेकिन पेटीएम के कारोबार को खरीदने से इस सेगमेंट में इसकी स्थिति और मजबूत होगी। सिटी ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। कुछ और ब्रोकरेज फर्मों ने जोमैटो का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। उनका मानना है कि नई खरीदारी से जोमैटो का टोटल एड्रेसेबल मार्केट (TAM) बढ़ेगा और इसके ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेजेज के मुताबिक बुकमायशो को यह कड़ी टक्कर दे सकेगी।

जोमैटो का ये है कैलकुलेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें