Zomato Shares: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का मुनाफा जून 2024 तिमाही में रॉकेट की स्पीड से बढ़ा। इसके चलते नतीजे आने के अगले ही दिन शेयर करीब 19 फीसदी उछलकर नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। गुरुवार को भी जब नतीजे आए थे तो इक्विटी मार्केट का कारोबार खत्म होने में बस 15-20 मिनट ही बचे थे और उसी में खरीदारी इतनी तेज बढ़ी कि 2 फीसदी से अधिक उछलकर यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। अब ब्रोकरेजेज ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया तो आज यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
