Get App

Zomato Shares: शानदार नतीजे पर 19% उछल गया शेयर, ब्रोकरेजेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Zomato Outlook: जोमैटो के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार रही। जून तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 करोड़ रुपए से उछलकर 253 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 74 फीसदी उछलकर 2416 करोड़ रुपए से उछलकर 4206 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर भी रॉकेट बन गए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 02, 2024 पर 3:53 PM
Zomato Shares: शानदार नतीजे पर 19% उछल गया शेयर, ब्रोकरेजेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Zomato Shares: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का मुनाफा जून 2024 तिमाही में रॉकेट की स्पीड से बढ़ा। इसके चलते नतीजे आने के अगले ही दिन शेयर करीब 19 फीसदी उछलकर नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Zomato Shares: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का मुनाफा जून 2024 तिमाही में रॉकेट की स्पीड से बढ़ा। इसके चलते नतीजे आने के अगले ही दिन शेयर करीब 19 फीसदी उछलकर नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। गुरुवार को भी जब नतीजे आए थे तो इक्विटी मार्केट का कारोबार खत्म होने में बस 15-20 मिनट ही बचे थे और उसी में खरीदारी इतनी तेज बढ़ी कि 2 फीसदी से अधिक उछलकर यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। अब ब्रोकरेजेज ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया तो आज यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

जोमैटो के शेयर BSE पर इंट्रा-डे में 18.94 फीसदी के उछाल के साथ 278.45 रुपये पर पहुंच गए थे। दिन के आखिरी में यह 12.11 फीसदी की बढ़त के साथ 262.45 रुपये (Zomato Share Price) पर बंद हुआ है। अब आगे की बात करें तो सीएलएसए, मोतीलाल ओसवाल, इक्विरस और ICICI सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 300 रुपये या इससे अधिक का फिक्स किया है।

Zomato को लेकर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?

CLSA

जोमैटो को कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 25 ने इसे खरीदारी और तीन ने ही सेल की रेटिंग दी है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस सीएलएसए ने दिया है। सीएलएसए ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को मेंटेन रखते हुए टारगेट प्राइस 248 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया है। सीएलएसए ने वित्त वर्ष 2025-27 के बीच कमाई के अनुमान को भी 6 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ब्लिंकिट के परफॉरमेंस में सुधार हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें