Zomato Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। वैसे तो ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट में ही आज बिकवाली का माहौल है लेकिन जोमैटो के शेयरों पर कुछ और वजहों से एक्स्ट्रा दबाव बना। एक वजह तो यह रही कि इसकी देश के सबसे बड़े डिजिटल स्क्रीन नेटवर्क Adonmo में हिस्सेदारी घट गई है। इसके अलावा एक और अहम बात से इसे झटका लगा कि इसके गोदाम में भविष्य की पैकिंग डेट वाले आइटम्स मिले। इसने शेयरों पर दबाव बढ़ाया। आज BSE पर यह 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 245.15 रुपये के भाव (Zomato Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.63 फीसदी टूटकर 240.00 रुपये के भाव तक आ गया था।
