Get App

Zomato Share Price: इटरनल का स्टॉक 400 तक जाएगा या गिरकर 150 रुपये पर आएगा? जानिए क्या है सही टारगेट प्राइस

इटरनल ने इस हफ्ते अपने नतीजों का ऐलान किया। इटरनल जोमैटो ब्रांड नाम से फूड डिलीवरी सर्विस देती है, जबकि ब्लिंकिट इसका क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। एनालिस्ट्स ने इटरनल के शेयरों के लिए जो टारगेट प्राइस दिए हैं, उनमें काफी फर्क है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 1:35 PM
Zomato Share Price: इटरनल का स्टॉक 400 तक जाएगा या गिरकर 150 रुपये पर आएगा? जानिए क्या है सही टारगेट प्राइस
इटरनल के शेयरों में 23 जुलाई को थोड़ी तेजी दिखी। 1 बजे शेयर का भाव करीब 300 रुपये चल रहा था।

इटरनल के शेयरों के टारगेट प्राइसेज में इतना ज्यादा फर्क पहले कभी नहीं दिखा था। ऐसा जून तिमाही के कंपनी के नतीजों के ऐलान के बाद हुआ है। कंपनी ने इस हफ्ते अपने नतीजों का ऐलान किया। इटरनल जोमैटो ब्रांड नाम से फूड डिलीवरी सर्विस देती है, जबकि ब्लिंकिट इसका क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। एनालिस्ट्स ने इटरनल के शेयरों के लिए जो टारगेट प्राइस दिए हैं, उनमें काफी फर्क है। इस फर्क ने इनवेस्टर्स को कनफ्यूज कर दिया है।

जेफरीज ने दिया 400 रुपये का टारगेट प्राइस

जेफरीज ने इटरनल के शेयरों के लिए 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उधर, मैक्वायरी को यह शेयर गिरकर 150 रुपये के भाव पर आ जाने का अनुमान है। दरअसल, इस पूरे मामले के केंद्र में Blinkit है। ब्लिंकिट की वजह से इटरनल की वैल्यूएशन बढ़ती दिख रही है। नतीजों के बाद इटरनल के शेयरों में शानदार तेजी दिखी है। हालांकि, कई एनालिस्ट्स का कहना है कि Eternal के लिए हाई वैल्यूएशन को बनाए रखना आसान नहीं होगा।

मैक्वायरी को शेयरों में गिरावट आने का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें