इटरनल के शेयरों के टारगेट प्राइसेज में इतना ज्यादा फर्क पहले कभी नहीं दिखा था। ऐसा जून तिमाही के कंपनी के नतीजों के ऐलान के बाद हुआ है। कंपनी ने इस हफ्ते अपने नतीजों का ऐलान किया। इटरनल जोमैटो ब्रांड नाम से फूड डिलीवरी सर्विस देती है, जबकि ब्लिंकिट इसका क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। एनालिस्ट्स ने इटरनल के शेयरों के लिए जो टारगेट प्राइस दिए हैं, उनमें काफी फर्क है। इस फर्क ने इनवेस्टर्स को कनफ्यूज कर दिया है।