मार्क जुकबर्ग (Mark Juckerberg) की मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) ने अमेरिका में एक नया सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू किया है। इसे शुक्रवार को लॉन्च किया गया और इसके जरिए फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के यूजर्स वेरिफिकेशन के पेमेंट कर सकेंगे। यह उसी प्रकार की पेड वेरिफिकेशन सर्विस है जैसी एलॉन मस्क (Elon Musk) की ट्विटर (Twitter) ने पेश किया था। इसके जरिए मेटा का लक्ष्य अपने यूजर्स के प्रोफाइल को प्रामाणिकता की एक अतिरिक्त लेयर देना है। इस सर्विस को "Meta Verified" नाम दिया गया है।