Get App

Automobile Sales: फरवरी में Maruti Suzuki, M&M, Toyota की बिक्री बढ़ी; Tata Motors, Hyundai ने झेली गिरावट

Car Sales in February: टाटा मोटर्स ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 79,344 यूनिट रही। हुंडई मोटर इंडिया के वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 58,727 यूनिट रह गई

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 4:08 PM
Automobile Sales: फरवरी में Maruti Suzuki, M&M, Toyota की बिक्री बढ़ी; Tata Motors, Hyundai ने झेली गिरावट
मारुति सुजुकी का निर्यात 25,021 यूनिट रहा, जो एक साल पहले फरवरी में 28,927 यूनिट था।

Automobile Sales in February: फरवरी महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मिलाजुला रहा। कुछ कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई तो कुछ की बिक्री बढ़ी। देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर मामूली वृद्धि के साथ 1,99,400 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,97,471 व्हीकल बेचे थे। बयान में कहा गया कि कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री फरवरी में 1,60,791 यूनिट रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 1,60,271 यूनिट थी। इस तरह घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर मामूली वृद्धि हुई।

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मारुति की छोटी कारों की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर फरवरी 2024 की 14,782 यूनिट से घटकर 10,226 यूनिट रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री सालाना आधार पर 71,627 यूनिट से बढ़कर फरवरी 2025 में 72,942 यूनिट हो गई। ग्रैंड विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, जिम्नी जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में 65,033 यूनिट रही। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 61,234 यूनिट था। मारुति सुजुकी का निर्यात 25,021 यूनिट रहा, जो एक साल पहले फरवरी में 28,927 यूनिट था।

Hyundai की बिक्री 3 प्रतिशत घटी

फरवरी में हुंडई मोटर इंडिया के वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 58,727 यूनिट रह गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 60,501 गाड़ियों की बिक्री की थी। फरवरी में घरेलू बाजार में हुंडई ने 47,727 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गईं 50,201 गाड़ियों से 5 प्रतिशत कम हैं। इस साल फरवरी में निर्यात 11,000 यूनिट का रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 10,300 यूनिट था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें