Get App

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक-स्कूटर, 165km की मिलेगी रेंज, जानें कीमत और खासियत

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Vida V1 की लॉन्चिंग के साथ आखिरकार शुक्रवार को इलेक्ट्रिक-स्कूटर्स सेगमेंट में अपना कदम रख दिया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 07, 2022 पर 3:23 PM
Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक-स्कूटर, 165km की मिलेगी रेंज, जानें कीमत और खासियत
हीरो के ई-स्कूटर को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- Vida V1 pro और vida V1 Plus

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आखिरकार शुक्रवार को इलेक्ट्रिक-स्कूटर्स सेगमेंट में अपना कदम रख दिया। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, जिसका नाम 'Hero Vida V1 (हीरोप विडा वी1)' दिया गया है। इस ई-स्कूटर को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- Vida V1 pro और vida V1 Plus। कंपनी ने बताया कि इस ई-स्कूटर्स की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगा।

कंपनी ने इसके साथ ही Vida प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को Vida सेवाएं मुहैया कराएगी और Vida चार्जिंग नेटवर्क खोजने में भी मदद करेगी। Vida के दोनों वेरिएंट में ग्राहकों 7-इंच की टच स्क्रीन, कीलेस कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, SOS अलर्ट और जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने दोनों वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग दिया है, जो 1.2 किमी प्रति मिनट की रफ्तार के साथ आती है।

कीमत

हीरो Vida V1 Plus की एक्स-शोरूम कीमत जहां 1.45 लाख रुपये होगी। वहीं Vida V1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने बताया कि Hero Vida V1 को सबसे पहले दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें