देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आखिरकार शुक्रवार को इलेक्ट्रिक-स्कूटर्स सेगमेंट में अपना कदम रख दिया। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, जिसका नाम 'Hero Vida V1 (हीरोप विडा वी1)' दिया गया है। इस ई-स्कूटर को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- Vida V1 pro और vida V1 Plus। कंपनी ने बताया कि इस ई-स्कूटर्स की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगा।