Get App

Coconut Water: नहीं ध्यान दिया तो फायदे की जगह नुकसान करेगा नारियल पानी, पीने से पहले ऐसे करें चेक

Coconut Water: अगर नारियल पानी को गर्म और नमी वाली जगह पर रखा जाए तो उनमें आसानी से बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं। ये अक्सर खोल की दरारों या गलत तरीके से संभालने पर अंदर पहुंच जाते हैं, जिससे नारियल पानी खराब हो सकता है, भले ही बाहर से यह साफ दिखाई दे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 9:15 PM
Coconut Water: नहीं ध्यान दिया तो फायदे की जगह नुकसान करेगा नारियल पानी, पीने से पहले ऐसे करें चेक
अगर नारियल पानी को सही तरीके से स्टोर न किए जाए तो नारियल पानी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है (Photo: Canva)

नारियल पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स, विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं और यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। लोग इसे सीधे नारियल से पीना सबसे सेफ मानते हैं, लेकिन यह हमेशा सही नहीं होता। नारियल तोड़ने के बाद अगर उसे गर्म और नमी वाली जगह पर रखा जाए, तो उसमें बैक्टीरिया और फंगस आसानी से पनप सकते हैं। जो बाहर से साफ नजर नहीं आते लेकिन नुकसान पहुंचा सकते हैं।

डेनमार्क में हुई एक घटना ने दिखाया कि फंगस से दूषित नारियल पानी जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए इसे पीते समय सावधानी रखना जरूरी है। एक अध्ययन में नारियल पानी से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया, जिसमें 3-नाइट्रोप्रोपियोनिक एसिड पॉइजन पाई गई। यह घटना डेनमार्क के 69 वर्षीय व्यक्ति की थी, जिसकी मौत उस नारियल पानी पीने के बाद हुई, जो खोल के अंदर टॉक्सिक बनाने वाले फंगस से खराब हो गया था।

कैसे पनपता है फंगस

अगर नारियल पानी को सही तरीके से स्टोर न किए जाए तो नारियल पानी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है। अगर उन्हें गर्म और नमी वाली जगह पर रखा जाए तो उनमें आसानी से बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं। ये अक्सर खोल की दरारों या गलत तरीके से संभालने पर अंदर पहुंच जाते हैं, जिससे नारियल पानी खराब हो सकता है, भले ही बाहर से यह साफ दिखाई दे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें