होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने आखिरकार देश में अपनी नई कार Elevate SUV को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। एसयूवी की डिलीवरी आज यानी 4 सितंबर से शुरू होने वाली है। Honda Elevate को 'अर्बन फ्रीस्टाइलर' की ग्रैंड कॉन्सेप्ट के तहत डिजाइन किया गया है।