Get App

Maruti Grand Vitara: जबरदस्त माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ CNG अवतार में आ रही है मारुति ग्रैंड विटारा, जानें कीमत सहित सभी डिटेल्स

Maruti Grand Vitara: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति लंबे समय में पेट्रोल के साथ CNG पोर्टफोलियो को भी बढ़ा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएनजी वाली Grand Vitara को इसी साल लॉन्च करने की तैयारी हो रही है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Nov 11, 2022 पर 2:47 PM
Maruti Grand Vitara: जबरदस्त माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ CNG अवतार में आ रही है मारुति ग्रैंड विटारा, जानें कीमत सहित सभी डिटेल्स
Maruti Grand Vitara: मारुति काफी समय से भारतीय मार्केट में अपने दो CNG मॉडल्स Brezza और Grand Vitara को लॉन्च करने की तैयारी में है

Maruti Grand Vitara CNG Variant: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) CNG कारों की तेजी से बढ़ रही डिमांड को देखते हुए लगातार इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में लगी हुई है। इस क्रम में मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) CNG कार को अगले महीने दिसंबर 2022 में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। मारुति काफी समय से भारतीय मार्केट में अपने दो CNG मॉडल्स ब्रेजा (Maruti Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, Brezza CNG को हाल ही में डीलर स्टॉकयार्ड में देखा गया है और इसे भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

कब होगा लॉन्च?

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी वेरिएंट (Maruti Grand Vitara CNG Variant) काीलॉन्चिंग अगले महीने के लिए निर्धारित किया गया है। ग्रैंड विटारा CNG विकल्प वाली पहली मारुति SUV बन सकती है। यह नियमित पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG फ्यूल ऑप्शन की सुविधा देने वाला पहला मारुति मॉडल बन जाएगा। Maruti Brezza CNG भी जल्द आने की उम्मीद है। हालांकि, इसे ग्रैंड विटारा सीएनजी के बाद ही लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Grand Vitara CNG

सब समाचार

+ और भी पढ़ें