केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार (12 सितंबर) को कहा कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) से बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए डीजल इंजन वाली व्हीकल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त GST लगाने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने पहले ही एक मसौदा तैयार कर लिया है और वह आज वित्त मंत्री से इस मामले में मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि डीजल गाड़ियां ज्यादा प्रदूषण फैला रही हैं।