Get App

Tata Motors News: नहीं पसंद आ रही इलेक्ट्रिक गाड़ियां? टाटा मोटर्स के लिए सुस्त रहा सितंबर महीना

Tata Motors News: टाटा ग्रुप की मोटर कंपनी टाटा मोटर्स के लिए सितंबर महीना खास नहीं रहा और घरेलू मार्केट में इसकी बिक्री 15 फीसदी गिर गई। हालांकि मासिक आधार पर इसमें 0.4 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी ने मंगलवार 1 अक्टूबर को बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी किए। कंपनी ने संकेत दिया है कि सुस्त कंज्यूमर डिमांड और सीजनल फैक्टर के चलते ही सेल्स में गिरावट आई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 02, 2024 पर 11:20 AM
Tata Motors News: नहीं पसंद आ रही इलेक्ट्रिक गाड़ियां? टाटा मोटर्स के लिए सुस्त रहा सितंबर महीना
Tata Motors Sales: बारिश के जाने के बाद इंफ्रा पर खर्च बढ़ेगा और फेस्टिव सीजन भी माहौल बनाएगा जिससे कंपनी को उम्मीद है कि सेल्स को सपोर्ट मिलेगा।

Tata Motors News: टाटा ग्रुप की मोटर कंपनी टाटा मोटर्स के लिए सितंबर महीना खास नहीं रहा और घरेलू मार्केट में इसकी बिक्री 15 फीसदी गिर गई। हालांकि मासिक आधार पर इसमें 0.4 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी ने मंगलवार 1 अक्टूबर को बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी किए। कंपनी ने संकेत दिया है कि सुस्त कंज्यूमर डिमांड और सीजनल फैक्टर के चलते ही सेल्स में गिरावट आई है। हैवी कॉमर्शिल सेगमेंट को इंफ्रा प्रोजेक्ट में सुस्ती और माइनिंग एक्टिविटी में गिरावट के चलते झटका लगा। हालांकि कंपनी का मानना है कि इसमें धीरे-धीरे सुधार आ सकता है क्योंकि फर्स्ट-टाइम यूजर फाइनेंसिंग से जुड़ी चुनौतियों से निपटने की कोशिश की जा रही है

Tata Motors Sales: क्या हैं आंकड़े

पिछले महीने कंपनी ने देश में 69,694 गाड़ियां बेचीं जबकि पिछले साल सितंबर 2023 में यह आंकड़ा 82,023 यूनिट्स पर था। कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बिक्री पर भी असर पड़ा है। टाटा मोटर्स ने सितंबर महीने में 4,680 EVs बेचे, जबकि पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 6,050 गाड़ियां बेची थी। इसका मतलब है कि कंपनी ने सालाना आधार पर 23 फीसदी कम और अगस्त 2024 की तुलना में 21 फीसदी कम इलेक्ट्रिकल वीइकल्स बेचे। सितंबर तिमाही में कॉमर्शियल वीईकल्स की डोमेस्टिक सेल्स 79,931 यूनिट्स रही जो सालाना आधार पर 19 फीसदी कम है।

इस कारण EV की बिक्री में आई गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें