Get App

Google Search में आपका पर्सनल फोन नंबर दिखने पर तुरंत मिलेगा एलर्ट, आने वाले हैं ये खास तगड़े फीचर्स

गूगल (Google) अपने सर्च इंजन में समय-समय पर बदलाव करती रहती है जिससे यूजर्स के लिए यह और आकर्षक हो जाता है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 2:16 PM
Google Search में आपका पर्सनल फोन नंबर दिखने पर तुरंत मिलेगा एलर्ट, आने वाले हैं ये खास तगड़े फीचर्स
अगर किसी यूजर को फोन नंबर, ईमेल और घर का पता सर्च रिजल्ट्स में दिख रहा है तो गूगल यूजर को इसकी सूचना भेजेगी। (Image- Google)

गूगल (Google) अपने सर्च इंजन में समय-समय पर बदलाव करती रहती है जिससे यूजर्स के लिए यह और आकर्षक हो जाता है। गूगल ने आज गुरुवार को जानकारी दी है कि अगर किसी यूजर को फोन नंबर, ईमेल और घर का पता सर्च रिजल्ट्स में दिख रहा है तो यूजर को इसकी सूचना भेजी जाएगी। हालांकि 'Results about you' नाम का यह फीचर अगले साल तक लाइव हो सकता है। हालांकि कुछ यूजर्स के लिए यह शुरू हो चुका है।

गूगल कुछ और फीचर्स पर काम कर रही है। जैसे कि ‘Discussions and forum’ के तहत सर्च रिजल्ट्स के साथ ऑनलाइन चर्चा का भी लिंक आएगा। इसके अलावा दुनिया के किसी भी हिस्से की खबरों को आपकी भाषा में पेश करने की सुविधा देने वाली है।

TIME100 Next: आकाश अंबानी टाइम के उभरते सितारों की सूची में, भारत से शामिल होने वाले इकलौते शख्स

Results about you कैसे करेगा काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें