गूगल (Google) अपने सर्च इंजन में समय-समय पर बदलाव करती रहती है जिससे यूजर्स के लिए यह और आकर्षक हो जाता है। गूगल ने आज गुरुवार को जानकारी दी है कि अगर किसी यूजर को फोन नंबर, ईमेल और घर का पता सर्च रिजल्ट्स में दिख रहा है तो यूजर को इसकी सूचना भेजी जाएगी। हालांकि 'Results about you' नाम का यह फीचर अगले साल तक लाइव हो सकता है। हालांकि कुछ यूजर्स के लिए यह शुरू हो चुका है।