चैटजीपीटी (ChatGPT) लॉन्च कर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने अब अपना एक और नया इनोवेशन 'सोरा (Sora)' लॉन्च किया है। यह एक एआई मॉडल है, जो टेक्स्ट को वीडियो में बदल देगा। माइक्रोसॉफ्ट के निवेश वाली OpenAI को उम्मीद है कि उसे सोरा के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम करने वाली दूसरी कंपनियों से आगे रहने में मदद मिलेगी। तेजी से बदलते आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में अभी तक टेक्स्ट को प्रभावशाली वीडियो में बदलने वाला बड़ा प्लेटफॉर्म मौजूद नहीं था और वीडियो की बढ़ती मांग को देखते हुए यह टूल्स काफी लोकप्रिय हो सकता है। आइए इस टूल्स के बारे में सबकुल जानते हैं-