Twitter: मशहूर बिजनेसमैन एलॉन मस्क ( Elon Musk Twitter ) ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक बने हैं। तब से लगातार कोई न कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं। पहले ब्लू टिक के लिए सब्क्रिप्शन चार्ज फिर अलग-अलग लोगों या संस्थाओं के लिए अलग-अलग रंग के टिक का ऐलान और अब एक और बड़ा फैसला लिया है। इस बार ट्विटर ने ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) वाले यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल ट्विटर अब जिन यूजर्स को फ्री में ब्लू टिक मिला हुआ है। उनसे यह ब्लू टिक छीनने की तैयारी कर ली है। ऐसे में अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो सब्सिक्रिप्श लेकर पैसे देना होगा।