Get App

WhatsApp के 5 शानदार नए फीचर आपके जीवन को बना देंगे आसान, जानें कैसे

WhatsApp New Features: हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान दूसरे साथ स्क्रीन शेयर करने की अनुमति दी थी। इससे यूजर्स अब आसानी से कॉल के दौरान एक और एक से ज्यादा लोगों के साथ लाइव व्यू शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा HD में फोटो भेजने से लेकर ग्रुप्स में डिस्कॉर्ड जैसी वॉयस चैट तक WhatsApp ने इस साल पांच शानदार नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये नए फीचर आपके जीवन को काफी हद तक आसान बना देंगे

Akhileshअपडेटेड Aug 24, 2023 पर 7:51 PM
WhatsApp के 5 शानदार नए फीचर आपके जीवन को बना देंगे आसान, जानें कैसे
WhatsApp New Features: हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान दूसरे साथ स्क्रीन शेयर करने की अनुमति दी थी

दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक व्हाट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान दूसरे साथ स्क्रीन शेयर करने की अनुमति दी थी। इससे यूजर्स अब आसानी से कॉल के दौरान एक और एक से ज्यादा लोगों के साथ लाइव व्यू शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा HD में फोटो भेजने से लेकर ग्रुप्स में डिस्कॉर्ड जैसी वॉयस चैट तक WhatsApp ने इस साल पांच शानदार नए फीचर्स (5 major features on WhatsApp in 2023) लॉन्च किए हैं। ये ऐसे फीचर्स हैं जो आपकी जिंदगी को काफी हद तक आसान और सरल बना देंगे। पांचों फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल्स...

वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग (Screen Sharing on Video Calls)

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsap ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की एक नई सुविधा जोड़ने की घोषणा की है। इस महीने की शुरुआत में Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया था। मेटा प्रमुख के मुताबिक, WhatsApp में अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। ये नया Screen Sharing Feature काफी काम का है।

नए फीचर का उपयोग करके यूजर्स आसानी से अपनी स्क्रीन दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं, चाहे वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर हों। यह ऐप अब Zoom, Microsoft teams एवं Google Meet जैसे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को टक्कर दे पाएगा। व्हाट्सएप पर अपनी स्क्रीन शेयर करने के लिए किसी व्यक्ति या लोगों के ग्रुप के साथ वीडियो कॉल शुरू करें और स्क्रीन के नीचे दिखाई देने वाले 'Share' आइकन पर टैप करें। एक बार जब आप ऐप को अपनी स्क्रीन रिकॉर्ड करने की अनुमति दे देंगे, तो यह कॉल में सभी यूजर्स को दिखाई देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें