इंडोनेशिया ने एप्पल iPhone 16 के बाद अब गूगल के पिक्सल फोन की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। एशियाई देश का कहना है कि गूगल डॉमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने में विफल रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता फेब्री हेंड्री एंटोनी एरीफ ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इंडोनेशिया में गूगल पिक्सल फोन का ट्रेड अवैध है। फिर भले ही इस साल पर्सनल शिपमेंट या कैरी-ऑन आइटम्स के माध्यम से अनुमानित 22,000 यूनिट पहले ही देश में आ चुकी हैं।