हाल ही में अमेरिका के कोषागार विभाग ( US Treasury Department) जानकारी दी थी कि चीन के हैकरों ने थर्ड पार्टी के सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर के सिस्टम में सेंध लगाने के बाद अमेरिकी कोषागार विभाग के कंप्यूटर और गोपनीय दस्तावेजों को एक्सेस कर लिया। अब वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से शनिवार देर रात रिपोर्ट दी कि चीन के हैकर्स ने अब US टेलीकम्युनिकेशन को अपने निशाना बनाया है, जिसमें चार्टर कम्युनिकेशंस, कंसोलिडेटेड कम्युनिकेशंस और विंडस्ट्रीम शामिल हैं।