Get App

US ट्रेजरी डिपार्टमेंट के बाद चीन ने टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर को किया हैक! निशाने पर अमेरिका के कई बड़े नेटवर्क प्रोवाइडर

China Hacking: हैकरों ने सिक्योरिटी वेंडर Fortinet के अनपैच्ड नेटवर्क डिवाइस का भी फायदा उठाया और सिस्को सिस्टम्स के बड़े नेटवर्क राउटर्स को भी हैक कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, AT&T और Verizon में गहरी घुसपैठ के अलावा, हैकर्स ने Lumen Technologies और T-Mobile के दूसरे नेटवर्क में भी सेंध लगाई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2025 पर 10:32 PM
US ट्रेजरी डिपार्टमेंट के बाद चीन ने टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर को किया हैक! निशाने पर अमेरिका के कई बड़े नेटवर्क प्रोवाइडर
US ट्रेजरी डिपार्टमेंट के बाद चीन ने टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर को किया हैक!

हाल ही में अमेरिका के कोषागार विभाग ( US Treasury Department) जानकारी दी थी कि चीन के हैकरों ने थर्ड पार्टी के सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर के सिस्टम में सेंध लगाने के बाद अमेरिकी कोषागार विभाग के कंप्यूटर और गोपनीय दस्तावेजों को एक्सेस कर लिया। अब वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से शनिवार देर रात रिपोर्ट दी कि चीन के हैकर्स ने अब US टेलीकम्युनिकेशन को अपने निशाना बनाया है, जिसमें चार्टर कम्युनिकेशंस, कंसोलिडेटेड कम्युनिकेशंस और विंडस्ट्रीम शामिल हैं।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, हैकरों ने सिक्योरिटी वेंडर Fortinet के अनपैच्ड नेटवर्क डिवाइस का भी फायदा उठाया और सिस्को सिस्टम्स के बड़े नेटवर्क राउटर्स को भी हैक कर लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, AT&T और Verizon में गहरी घुसपैठ के अलावा, हैकर्स ने Lumen Technologies और T-Mobile के दूसरे नेटवर्क में भी सेंध लगाई।

हालांकि, चीन ने ऐसी किसी भी हैकिंग या काम से इनकार किया और अमेरिका पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें