Get App

Barack Obama को नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के लिए मिला Emmy अवार्ड

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज (Netflix documentary series) ‘ऑवर ग्रेड नेशनल पार्क्स’ का वर्णन करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2022 पर 10:27 AM
Barack Obama को नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के लिए मिला Emmy अवार्ड
बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका

Barack Obama wins Emmy : हॉलीवुड के नए नवेले स्टार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक ऐमी पुरस्कार हासिल हुआ है। टेलीविजन एकेडमी ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज (Netflix documentary series) ‘ऑवर ग्रेड नेशनल पार्क्स’ का वर्णन करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

दो ग्रैमी भी जीत चुके हैं ओबामा

ओबामा दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं। उन्हें अपनी मेमोरीज "The Audacity of Hope" और "Dreams from My Father" के ऑडियो वर्जन के लिए दो ग्रैमी अवार्ड्स (Grammy Awards) भी जीत चुके हैं। इस तरह, उन्हें प्रतिष्ठित EGOT को पूरा करने के लिए एक ऑस्कर और टोनी जीतने की ही जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें