Get App

देश छूटने के बाद टूटने की कगार पर बशर अल-असद का घर, पत्नी ने तलाक के लिए दाखिल की अर्जी, ब्रिटेन लौटना चाहती हैं आस्मा

कथित तौर पर उनकी अर्जी पर वर्तमान में रूसी अधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं। देश में विद्रोही समूहों की ओर से तेजी से सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद बशर अल-असद देश छोड़कर रूस चले गए। लंबे समय तक असद के सहयोगी रहे रूस ने आखिरकर उन्हें और उनके परिवार को "मानवीय आधार" पर शरण दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 1:49 PM
देश छूटने के बाद टूटने की कगार पर बशर अल-असद का घर, पत्नी ने तलाक के लिए दाखिल की अर्जी, ब्रिटेन लौटना चाहती हैं आस्मा
देश छूटने के बाद टूटने की कगार पर बशर अल-असद का घर, पत्नी ने तलाक के लिए दाखिल की अर्जी, ब्रिटेन लौटना चाहती हैं आस्मा

सीरिया में विद्रोहियों ने बशर अल-असद के शासन को उखड़ फेंका और उन्हें मजबूरन देश छोड़कर रूस भागना पड़ा है। राजनीतिक जीवन में अपने सबसे खराब समय का सामना कर रहे हैं, अब असद को निजी जिंदगी में भी एक बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की ब्रिटिश पत्नी अस्मा अल-असद मॉस्को में अपने जिंदगी से खुश नहीं हैं और उन्होंने अपने पति से तलाक लेने के लिए अर्जी दी है। कथित तौर पर अस्मा लंदन जाना चाहती हैं। उन्होंने रूसी अदालत में आवेदन किया और मॉस्को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति का अनुरोध किया।

कथित तौर पर उनकी अर्जी पर वर्तमान में रूसी अधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं। देश में विद्रोही समूहों की ओर से तेजी से सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद बशर अल-असद देश छोड़कर रूस चले गए। लंबे समय तक असद के सहयोगी रहे रूस ने आखिरकर उन्हें और उनके परिवार को "मानवीय आधार" पर शरण दी।

अस्मा ने 25 साल की उम्र में की थी असद से शादी

विद्रोहियों ने असद परिवार के 50 से ज्यादा सालों के शासन का एक ही झटके में अंत कर दिया था। इस घटना पर पहली बार बोलते हुए अपदस्थ सीरियाई नेता बशर अल-असद ने अपना देश छोड़ने और रूस जाने के अपने फैसले का बचाव किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें