सीरिया में विद्रोहियों ने बशर अल-असद के शासन को उखड़ फेंका और उन्हें मजबूरन देश छोड़कर रूस भागना पड़ा है। राजनीतिक जीवन में अपने सबसे खराब समय का सामना कर रहे हैं, अब असद को निजी जिंदगी में भी एक बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की ब्रिटिश पत्नी अस्मा अल-असद मॉस्को में अपने जिंदगी से खुश नहीं हैं और उन्होंने अपने पति से तलाक लेने के लिए अर्जी दी है। कथित तौर पर अस्मा लंदन जाना चाहती हैं। उन्होंने रूसी अदालत में आवेदन किया और मॉस्को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति का अनुरोध किया।