BRICS Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग आज यानी बुधवार (23 अक्टूबर) को रूस में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद दोनों नेताओं की पहली आधिकारिक बैठक होगी। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने के समझौते की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह जानकारी दी है। दोनों नेताओं (PM Modi Xi Xinping Meeting In BRICS) के बीच करीब पांच साल बाद आधिकारिक द्विपक्षीय वार्ता होने जा रही है।