चीन ने सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलोजिज (Satellite Internet Technologies) के लिए टेस्ट सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। चीनी मीडिया चाइना डेली की एक रिपोर्ट में चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प के हवाले से कहा गया है कि चीन ने शनिवार 30 दिसंबर को सुबह 3 टेस्ट सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च किए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग ‘जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर’ से ‘लॉन्ग मार्च-2सी’ कैरियर रॉकेट के जरिए की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि सैटेलाइट अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गए हैं। यह लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट सीरीज का 505वां फ्लाइट मिशन था।