व्हिस्की (whiskey) कीमत में तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन आज हम एक ऐसी व्हिस्की कीमत बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं। दरअसल, इंस्ताबुल एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री स्टोर से सिंगल माल्ट जापानी व्हिस्की (single malt Japanese whiskey) की दुर्लभ बोतल को 4.14 करोड़ रुपये में बेचे गया है।