Davos 2023 : आईएमएफ की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्ट गीता गोपीनाथ ने आगाह किया कि भारत को लेबर मार्केट और लैंड से जुड़े मुद्दों पर अभी खासा काम करने की जरूरत है। हालांकि, उन्होंने दुनिया की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अच्छा काम करने के लिए भारत की सराहना की है। दावोस में जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की सालाना बैठक से इतर एक इंटरव्यू में गोपीनाथ यह बात कही। हालांकि, उन्होंने दुनिया में बढ़ते विभाजन को लेकर आगाह करते हुए कहा कि इससे ग्लोबल ग्रोथ रेट को झटका लग सकता है।