Get App

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से इन देशों की टेंशन बढ़ना तय, चल रहे युद्ध और उठापटक पर भी पड़ेगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से दुनियाभर की निगाहें अब इस पर ही टिकी हैं, आखिर अमेरिका जैसे सुपरपावर की सत्ता की कमान बदलने से किस देश की चिंताएं ज्यादा बढ़ेंगी, या रूस-यूक्रेन और मिडिल ईस्ट में मौजादा तनाव पर क्या असर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 4:42 PM
डोनाल्ड ट्रंप की जीत से इन देशों की टेंशन बढ़ना तय, चल रहे युद्ध और उठापटक पर भी पड़ेगा असर
डोनाल्ड ट्रंप की जीत से इन देशों की टेंशन बढ़ना तय, चल रहे युद्ध और उठापटक पर भी पड़ेगा असर

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से अमेरिका की विदेश नीति को नया आकार मिलने वाला है। ट्रंप ने कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे युद्ध को खत्म कर सकते हैं। अपने चुनाव अभियान के दौरान, ट्रंप ने गैर-हस्तक्षेपवाद और व्यापार संरक्षणवाद के सिद्धांतों के आधार पर नई नीतियों का ऐलान। हालांकि, उन्होंने खुलकर इनके बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन ये नीतियां शायद उनके पुराने नारे 'अमेरिका फर्स्ट' के आधार पर ही होंगी।

ट्रंप की जीत के बाद से दुनियाभर की निगाहें अब इस पर ही टिकी हैं, आखिर अमेरिका जैसे सुपरपावर की सत्ता की कमान बदलने से किस देश की चिंताएं ज्यादा बढ़ेंगी, या रूस-यूक्रेन और मिडिल ईस्ट में मौजादा तनाव पर क्या असर होगा।

रूस, यूक्रेन और NATO

अपने चुनाव प्रचार के दौरान, ट्रंप ने बार-बार कहा कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को "एक दिन में" खत्म कर सकते हैं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कैसे? तो उन्होंने इस पर कुछ ज्यादा जानकारी तो नहीं दी, बस एक डील की ओर ही इशारा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें