व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से अमेरिका की विदेश नीति को नया आकार मिलने वाला है। ट्रंप ने कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे युद्ध को खत्म कर सकते हैं। अपने चुनाव अभियान के दौरान, ट्रंप ने गैर-हस्तक्षेपवाद और व्यापार संरक्षणवाद के सिद्धांतों के आधार पर नई नीतियों का ऐलान। हालांकि, उन्होंने खुलकर इनके बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन ये नीतियां शायद उनके पुराने नारे 'अमेरिका फर्स्ट' के आधार पर ही होंगी।