Get App

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद 26 अरब डॉलर बढ़ गई एलॉन मस्क की दौलत, Tesla के शेयर 12% उछले

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर दोबारा यूएस प्रेसीडेंट चुनाव जीता है। इनवेस्टर, ट्रंप की वापसी से बिजनेस और इनोवेशन के लिए अनुकूल पॉलिसीज की उम्मीद कर रहे हैं। ट्रंप की चुनावी सफलता के बाद Tesla स्टॉक में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। डॉलर और बिटकॉइन पर भी पॉजिटिव इफेक्ट देखने को​ मिला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 7:50 AM
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद 26 अरब डॉलर बढ़ गई एलॉन मस्क की दौलत, Tesla के शेयर 12% उछले
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की कैंपेनिंग के दौरान मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के वोकल सपोर्टर रहे।

Elon Musk Net Worth: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की शानदार जीत के तुरंत बाद अरबपति एलॉन मस्क की संपत्ति में भारी उछाल देखा गया। मस्क, ट्रंप के सबसे हाई-प्रोफाइल सपोर्टर्स में से एक बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, ट्रंप की जीत के बाद मस्क की कुल संपत्ति में 26.5 अरब डॉलर या 11.6 प्रतिशत की वृद्धि दिखी। इसके बाद मस्क की नेटवर्थ 290 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इंडेक्स के अनुसार, मस्क की संपत्ति में उछाल 6 नवंबर को ट्रंप की शानदार जीत के तुरंत बाद आया।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की कैंपेनिंग के दौरान मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के वोकल सपोर्टर रहे। मस्क को संभावित ट्रंप प्रशासन के तहत एक सरकारी एफीशिएंसी कमीशन को लीड करने की भूमिका देने का वादा किया गया है। मस्क ने ट्विटर की खरीद के बाद इस प्लेटफॉर्म की ओर से ट्रंप पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया था। साथ ही चुनाव से पहले ट्रंप समर्थक विचारों को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था। ट्विटर का वर्तमान नाम एक्स है।

टेस्ला के शेयरों में आई 12% तेजी

6 नवंबर को मस्क की संपत्ति में आए उछाल में कुछ योगदान टेस्ला के स्टॉक में वृद्धि का भी रहा। ट्रंप की चुनावी सफलता के बाद स्टॉक में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों का अमेरिकी डॉलर और बिटकॉइन पर भी पॉजिटिव इफेक्ट देखने को​ मिला। इनवेस्टर, ट्रंप की वापसी से बिजनेस और इनोवेशन के लिए अनुकूल पॉलिसीज की उम्मीद कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें