Brazil orders to suspend X: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को ब्राजील में झटके पर झटके मिलते जा रहे हैं। अभी ब्राजील ने स्टारलिंक (Starlink) के बैंक खातों को ब्लॉक किया था। अब ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट एलॉन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व नाम Twitter) को भी बंद करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह आदेश किसी कानूनी प्रतिनिधि को रखने से इनकार पर आया है। इससे एलॉन मस्क और ब्राजील के बीच तनाव और बढ़ेगा। यह पूरा मामला फ्री स्पीच और X के जरिए गलत जानकारियों के प्रसार से जुड़ा है।