Get App

Elon Musk vs Brazil: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने X को किया ब्लॉक, वीपीएन से चलाया तो हर दिन लाखों का जुर्माना

Brazil orders to suspend X: एलॉन मस्क और ब्राजील के सुप्रीमकोर्ट के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को ब्राजील में मस्क की स्पेस कंपनी की एक इकाई स्टारलिंक के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने X (पूर्व नाम Twitter) को भी ब्लॉक कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मस्क ने फिर ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज और वहां की शासन व्यवस्था पर हमला बोला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 10:27 AM
Elon Musk vs Brazil: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने X को किया ब्लॉक, वीपीएन से चलाया तो हर दिन लाखों का जुर्माना
Brazil orders to suspend X: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को ब्राजील में झटके पर झटके मिलते जा रहे हैं।

Brazil orders to suspend X: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को ब्राजील में झटके पर झटके मिलते जा रहे हैं। अभी ब्राजील ने स्टारलिंक (Starlink) के बैंक खातों को ब्लॉक किया था। अब ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट एलॉन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व नाम Twitter) को भी बंद करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह आदेश किसी कानूनी प्रतिनिधि को रखने से इनकार पर आया है। इससे एलॉन मस्क और ब्राजील के बीच तनाव और बढ़ेगा। यह पूरा मामला फ्री स्पीच और X के जरिए गलत जानकारियों के प्रसार से जुड़ा है।

कब तक बंद रहेगी Elon Musk की X

ब्राजील के सुप्रीमकोर्ट के जज एलेक्जेंड्रे डी मोरियस (Alexandre de Moraes) ने कहा कि X पर तब तक रोक लगी रहेगी, जब तक यह आदेशों का पालन नहीं कर लेती है। इसके तहत सोशल मीडिया कंपनी को जुर्माने के रूप में 30 करोड़ डॉलर से अधिक चुकाने हैं और साथ ही एक लीगल रिप्रेजेंटेटिव यानी कानूनी प्रतिनिधि भी नियुक्त करना है।

VPN से भी नहीं कनेक्ट हो पाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें