अमेरिका ने शुक्रवार को 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर (Pfizer) कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब देश के 2.8 करोड़ बच्चों का जल्द ही टीकाकरण किया जा सकेगा। एक उच्च-स्तरीय चिकित्सा पैनल ने बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का समर्थन करते हुए ये निर्णय लिया। फाइजर कोविड वैक्सीन के फायदे उसके साइड-इफेक्ट के जोखिम से ज्यादा हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए पैनल ने यह फैसला किया।