Federal Reserve : फेडरल रिजर्व की जून की दो दिवसीय पॉलिसी मीटिंग बुधवार को समाप्त हो जाएगी। इसमें ब्याज दरों में लगभग 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की पूरी संभावनाएं हैं। इसमें आर्थिक विकास से जुड़े अहम संकेत भी दिए जाएंगे, जिसमें इंटरेस्ट रेट पॉलिसी के लिए मेंबर्स के अनुमान शामिल हैं। वहीं बैंक ऑफ इंग्लैंड भी ब्याज दर बढ़ा सकता है।
