Get App

Federal Reserve इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाने के लिए तैयार, क्या काबू में आएगी महंगाई?

नैटवेस्ट के चीफ यूएस इकोनॉमिस्ट केविन क्यूमिंस को उम्मीद है कि फेड अधिकारियों के औसत रुख को देखें तो साल के अंत तक इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी। इस प्रकार मार्च की रिपोर्ट की तुलना में दरों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि, उन्हें 2023 या 2024 में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2022 पर 1:36 PM
Federal Reserve इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाने के लिए तैयार, क्या काबू में आएगी महंगाई?
मई के महंगाई के आंकड़ों से फेड पर आक्रामक रूप से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का प्रेशर बना होगा। एक महीने पहले की तुलना में मई में महंगाई 1 फीसदी बढ़कर 8.6 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी

Federal Reserve : फेडरल रिजर्व की जून की दो दिवसीय पॉलिसी मीटिंग बुधवार को समाप्त हो जाएगी। इसमें ब्याज दरों में लगभग 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की पूरी संभावनाएं हैं। इसमें आर्थिक विकास से जुड़े अहम संकेत भी दिए जाएंगे, जिसमें इंटरेस्ट रेट पॉलिसी के लिए मेंबर्स के अनुमान शामिल हैं। वहीं बैंक ऑफ इंग्लैंड भी ब्याज दर बढ़ा सकता है।

फेड से मिल चुके हैं ये संकेत

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेड की मई में हुई मीटिंग में चेयरपर्सन जे पॉवेल (Jay Powell) ने कहा था कि यदि महंगाई और आर्थिक स्थितियां व्यापक रूप से बैंक के अनुमानों के अनुरूप रहती हैं तो अगली दो बैठकों यानी जून और जुलाई में हम दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेंगे। हालांकि, सितंबर में एक अन्य बढ़ोतरी की संभावनाएं स्पष्ट नहीं हैं और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि महंगाई की दिशा आगे कैसी रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें