अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए टेलीविजन पर प्रसारित पहली बहस (डिबेट) देखने वाले ज्यादातर लोगों की नजर में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुकाबले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रदर्शन बेहतर रहा। पिछली बार 2020 में स्थिति इसके उलट थी, जब बहस देखने वालों ने डेमोक्रेट बाइडेन को उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप के मुकाबले बेहतर उम्मीदवार के रूप में देखा था। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति का दूसरा कार्यकाल पाने के इच्छुक बाइडन, ट्रंप के साथ डिबेट के दौरान लड़खड़ाते नजर आए। बाइडेन के प्रदर्शन में कुछ पलों के लिए हिचकिचाहट, खांसी, और सामंजस्य बनाए रखने के लिए संघर्ष की झलक देखने को मिली।