Bangladeshi Hindu: भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार (26 नवंबर) को हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी और उन्हें जमानत न दिए जाने की निंदा की। भारत ने बांग्लादेश के अधिकारियों से अपने देश में धार्मिक अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। बांग्लादेश की एक अदालत ने हिंदू संगठन 'सम्मिलित सनातनी जोत' के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर कहा कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत न मिलने का गहरी चिंता के साथ संज्ञान लिया है।
