Get App

'हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो': बांग्लादेश में हिंदू नेता कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर भड़का भारत

Bangladeshi Hindu: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम बांग्लादेश में हिंदू नेता कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हैं। भारत ने कहा कि हम बांग्लादेश के प्राधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं

Akhileshअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 3:04 PM
'हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो': बांग्लादेश में हिंदू नेता कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर भड़का भारत
Bangladeshi Hindu: भारत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत न मिलने का गहरी चिंता के साथ संज्ञान लिया है

Bangladeshi Hindu: भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार (26 नवंबर) को हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी और उन्हें जमानत न दिए जाने की निंदा की। भारत ने बांग्लादेश के अधिकारियों से अपने देश में धार्मिक अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। बांग्लादेश की एक अदालत ने हिंदू संगठन 'सम्मिलित सनातनी जोत' के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर कहा कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत न मिलने का गहरी चिंता के साथ संज्ञान लिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हैं। MEA की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में भारत ने कहा कि हम बांग्लादेश के प्राधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं।

बांग्लादेश में तख्तापलट की कोशिश के दौरान से अब तक जारी वहां के हिंदू बाशिंदों के खिलाफ हिंसा थमी नहीं है। इसके खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी (Chinmoy Krishna Das Brahmachari) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बांग्लादेश की मीडिया से आई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को ढाका एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसकी मानें तो चिन्मय प्रभु को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें