Israel- Hamas War: आतंकी समूह हमास और इजराइल के बीच जंग बढ़ती जा रही है। इस बीच हमास के एक अस्पताल पर जोरदार बम धमाके की खबर सामने आई है। इस धमाके के बाद वहां धुएं का गुबार उठा और जब तस्वीर साफ हुई तो हर तरफ सिर्फ मलबा दिखाई दिया। इसके बाद हर तरफ लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही थी। बताया जा रहा है कि बम धमाके में 500 लोगों की मौत हो गई है। हमास ने दावा किया है कि इजराइली सेना की ओर से यह बम धमाका किया गया है। वहीं इजराइल ने खारिज कर दिया है।
