Istanbul Nightclub Fire: तुर्कियो के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में भीषण आग लगी है। इसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि क्लब के मैनेजर समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हादसे के वक्त नाइट क्लब बंद था। इसमें मरम्मत का काम चल रहा है। मारे गए ज्यादातर लोग मजदूर थे। आठ लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह क्लब बेसिकटास डिस्ट्रिक्ट में एक 16 मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग के ग्राउंड और बेसमेंट में था। आग पर काबू पा लिया गया है।