Japan Earthquake: जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। झटके आज (2 अप्रैल 2024) को उत्तरी जापान के इवाते (Iwate) और आओमोरी (Aomori) प्रान्त में महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र इवाते प्रान्त का उत्तरी तटीय हिस्सा था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग सहम गए। बहुत से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। मौसम विभाग ने सुनामी को लेकर भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। ऐसे में यह लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है।
