Layoff News: छंटनी का कोहराम थमता नहीं दिख रहा है। अपने क्लाइंट्स के लिए छंटनी की योजना तैयार करने वाली वैश्विक मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैकिंजी (McKinsey) ने अब अपने यहां ही छंटनी का फैसला किया है। मैकिंजी में बड़े पैमाने पर एंप्लॉयीज को निकालने की तैयारी हो रही है। कंपनी से करीब 2 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी की जाएगी। हालांकि कितने एंप्लॉयीज की छंटनी होगी, इस पर आखिरी फैसला होना बाकी है। इसका असर उन पर पड़ने के आसार हैं जिनका क्लाइंट्स से सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं होता है यानी कि सपोर्ट स्टॉफ पर छंटनी के इस फैसले की मार पड़ सकती है।
