Get App

Mark Mobius को Bitcoin के 10,000 डॉलर तक टूटने की आशंका, क्रिप्टो मार्केट को क्यों बताया ‘खतरनाक’?

Mobius Capital Partners के कोफाउंडर Mark Mobius ने कहा, वह डिजिटल एसेट्स (digital assets) में अपना कैश या क्लाइंट का कोई पैसा निवेश नहीं करेंगे

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 28, 2022 पर 10:20 PM
Mark Mobius को Bitcoin के 10,000 डॉलर तक टूटने की आशंका, क्रिप्टो मार्केट को क्यों बताया ‘खतरनाक’?
दुनिया के दिग्गज फंड मैनेजर्स में शुमार मार्क मोबियस के मुताबिक, क्रिप्टो मार्केट में अभी गिरावट की खासी गुंजाइश है

Mark Mobius : दुनिया के दिग्गज फंड मैनेजर्स में शुमार मार्क मोबियस के मुताबिक, क्रिप्टो मार्केट में अभी गिरावट की खासी गुंजाइश है। मोबियस कैपिटल पार्टनर्स एलएलपी (Mobius Capital Partners LLP) के कोफाउंडर ने सोमवार को सिंगापुर में दिए एक इंटरव्यू में कहा, बिटकॉइन (Bitcoin) के लिए उनका अगला टारगेट 10,000 डॉलर का है। उन्होंने कहा कि वह डिजिटल एसेट्स (digital assets) में अपना कैश या क्लाइंट का कोई पैसा निवेश नहीं करेंगे, क्योंकि “यह बेहद खतरनाक है।” मोबियस ने कहा, अभी तक क्रिप्टो की मौजूदगी बनी रहेगी, क्योंकि कई इनवेस्टर्स का इसमें अभी तक भरोसा बना हुआ है।

बिटकॉइन का टिके रहना बड़ी बात

मोबियस ने तीन दशक से ज्यादा समय फ्रैंकलिन टेम्पलटन इनवेस्टमेंट्स (Franklin Templeton Investments) में बिताए हैं। उन्होंने कहा, FTX के पतन के बावजूद बिटकॉइन की कीमतें टिकी रहना शानदार है। सैम बैंकमैन- फ्रायड का एफटीएक्स एक्सचेंज (FTX exchange) दिवालिया हो चुका है और उससे जुड़ा ट्रेडिंग हाउस अलामेडा रिसर्च का भविष्य भी अधर में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें