Mark Mobius : दुनिया के दिग्गज फंड मैनेजर्स में शुमार मार्क मोबियस के मुताबिक, क्रिप्टो मार्केट में अभी गिरावट की खासी गुंजाइश है। मोबियस कैपिटल पार्टनर्स एलएलपी (Mobius Capital Partners LLP) के कोफाउंडर ने सोमवार को सिंगापुर में दिए एक इंटरव्यू में कहा, बिटकॉइन (Bitcoin) के लिए उनका अगला टारगेट 10,000 डॉलर का है। उन्होंने कहा कि वह डिजिटल एसेट्स (digital assets) में अपना कैश या क्लाइंट का कोई पैसा निवेश नहीं करेंगे, क्योंकि “यह बेहद खतरनाक है।” मोबियस ने कहा, अभी तक क्रिप्टो की मौजूदगी बनी रहेगी, क्योंकि कई इनवेस्टर्स का इसमें अभी तक भरोसा बना हुआ है।