कोरोना वायरस (Coronavirus) के कोहराम से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है। चीन से निकले इस वायरस ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को अपने आगोश में समेट लिया और लाखों जिंदगियों को अपना शिकार बना लिया। हालांकि वैक्सीन आने के बाद कोरोना के रफ्तार में सुस्ती आई, लेकिन यह एक ऐसी महामारी है जो अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच तीन और खतरनाक बीमारियों ने कई देशों में दस्तक दे दी है। जिससे पूरी दुनिया की टेंशन एक बार फिर से बढ़ गई है।