Get App

कोरोना के बाद इन तीन खतरनाक बीमारियों से बढ़ गई पूरी दुनिया की टेंशन, WHO ने जारी की चेतावनी

दुनिया अभी कोरोना वायरस महामारी से मुक्त भी नहीं हो पाई कि कि तीन बीमारियों मंकीपॉक्स (Monkey Pox), टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) और हेपेटाइटिस (Hepatitis) ने दस्तक दे दी है। इन बीमारियों को कोरोना वायरस के जैसे ही खतरनाक बताया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2022 पर 8:31 AM
कोरोना के बाद इन तीन खतरनाक बीमारियों से बढ़ गई पूरी दुनिया की टेंशन, WHO ने जारी की चेतावनी
कोरोना के बाद तीन बीमारियों से बढ़ी WHO की चिंता (फाइल तस्वीर)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कोहराम से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है। चीन से निकले इस वायरस ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को अपने आगोश में समेट लिया और लाखों जिंदगियों को अपना शिकार बना लिया। हालांकि वैक्सीन आने के बाद कोरोना के रफ्तार में सुस्ती आई, लेकिन यह एक ऐसी महामारी है जो अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच तीन और खतरनाक बीमारियों ने कई देशों में दस्तक दे दी है। जिससे पूरी दुनिया की टेंशन एक बार फिर से बढ़ गई है।

ये तीन नई बीमारियां 'मंकीपॉक्स'(Monkeypox), 'हेपेटाइटिस' (Hepatitis) और 'टोमैटो फ्लू' (Tomato Flue) हैं। जो दुनिया के कई देशों में पहुंच चुकी हैं। जिससे पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। इन तीनों बीमारियों को कोरोना वायरस की तरह खतरनाक बताया जा रहा है। आइये जानते हैं, इन खतरनाक बीमारियों के बारे में.....

क्‍या है टोमैटो फ्लू

टोमैटो फ्लू को टोमैटो फीवर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का वायरल बुखार है। यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों को शिकार बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे जब इससे संक्रमित हो जाते हैं, तो उनके शरीर पर टमाटर जैसे लाल रंग के दाने उभर आते हैं। इसलिए इस बीमारी का नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है। इन दानों में खुजली होती है, जिसे खुजलाने से इनमें जलन होती है। संक्रमित बच्चे को तेज बुखार भी आता है। इसके अलावा संक्रमित बच्चे के शरीर और जोड़ो में दर्द की शिकायत भी रहती है। ये वायरस अपने इंफेक्शन से बच्चों की पाचन शक्ति को खराब कर देता है। जिसकी वजह से बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें