पाकिस्तान (Pakistan) ने तुर्की (Turkey) में विनाशकारी भूकंप (Earthquake) के बाद उसे मदद तो भेजी, लेकिन इसमें कुछ ऐसा हुआ कि एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी किरकिरी हो गई। जानकारी के मुताबिक, तुर्की के अधिकारियों को पता चला कि भूकंप के बाद पाकिस्तान से उन्हें भेजी गई राहत सामग्री (Relief Materials) वही थी, जो उन्होंने पिछले साल बाढ़ से तबाह होने के बाद पाकिस्तान को भेजी थी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने CNN-News18 को बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने बाहर के बॉक्स को बदल दिया, लेकिन अंदर के बॉक्स को बदलना भूल गए।