Get App

पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी! बाढ़ में तुर्की से मिली राहत साम्रगी की पैकिंग बदलकर, भूकंप प्रभावित देश को ही भेज दी वापस

पाकिस्तानी अधिकारियों ने बाहर के बॉक्स को बदल दिया, लेकिन अंदर के बॉक्स को बदलना भूल गए। जहां बाहर के बॉक्स पर लिखा था कि भूकंप के बाद तुर्की की सहायता के लिए पाकिस्तान की तरफ से भेजी गई राहत सामग्री, तो अंदर के बक्से पर अभी भी यही मैसेज था- जून 2022 की बाढ़ के बाद तुर्की की तरफ से पाकिस्तान को भेजी गई राहत सामग्री

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2023 पर 4:20 PM
पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी! बाढ़ में तुर्की से मिली राहत साम्रगी की पैकिंग बदलकर, भूकंप प्रभावित देश को ही भेज दी वापस
तुर्की को भेजी राहत सामग्री के बाद पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी

पाकिस्तान (Pakistan) ने तुर्की (Turkey) में विनाशकारी भूकंप (Earthquake) के बाद उसे मदद तो भेजी, लेकिन इसमें कुछ ऐसा हुआ कि एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी किरकिरी हो गई। जानकारी के मुताबिक, तुर्की के अधिकारियों को पता चला कि भूकंप के बाद पाकिस्तान से उन्हें भेजी गई राहत सामग्री (Relief Materials) वही थी, जो उन्होंने पिछले साल बाढ़ से तबाह होने के बाद पाकिस्तान को भेजी थी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने CNN-News18 को बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने बाहर के बॉक्स को बदल दिया, लेकिन अंदर के बॉक्स को बदलना भूल गए।

जहां बाहर के बॉक्स पर लिखा था कि भूकंप के बाद तुर्की की सहायता के लिए पाकिस्तान की तरफ से भेजी गई राहत सामग्री, तो अंदर के बक्से पर अभी भी यही मैसेज था- जून 2022 की बाढ़ के बाद तुर्की की तरफ से पाकिस्तान को भेजी गई राहत सामग्री।

इस खबर के आने के बाद ट्विटर पर लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं। कई लोगों ने इसे 'सोन पापड़ी मोमेंट' भी करार दिया है। तुर्की दूतावास ने इस मामले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें