Get App

PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी ने जमकर बजाया ढोल, महिलाओं ने बांधी राखी, देखें वीडियो

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के साथ "रणनीतिक साझेदारी को गहरा" करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार (4 सितंबर) को सिंगापुर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर पहुंचे हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 6:15 PM
PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी ने जमकर बजाया ढोल, महिलाओं ने बांधी राखी, देखें वीडियो
PM Modi Singapore Visit: पीएम मोदी जैसे ही सिंगापुर पहुंचे वहां भारी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद अब सिंगापुर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के साथ "रणनीतिक साझेदारी को गहरा" करने और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार (4 सितंबर) को सिंगापुर पहुंचे। सिंगापुर में ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी भी कलाकारों के साथ ढोल बजाते नजर आए। वहीं, प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़ीं कुछ भारतीय मूल की महिलाएं उन्हें राखी भी बांधती नजर आईं।

पीएम मोदी जैसे ही सिंगापुर में अपने होटल पहुंचे वहां भारी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी खुद कलाकारों के साथ ढोल बजाते हुए नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश पहुंचे हैं।

सांस्कृतिक संबंधों को लेकर दोनों देश उत्साहित

अधिकारियों ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सिंगापुर के नेतृत्व की तीन पीढ़ियों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने सिंगापुर पहुंचने के बाद X पर कहा, "सिंगापुर पहुंचा हूं। भारत-सिंगापुर मित्रता को मजबूत करने के उद्देश्य से होने वाली अनेक बैठकों को लेकर आशान्वित हूं। भारत में हो रहे सुधार और हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा हमारे देश को एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाती है। हम करीबी सांस्कृतिक संबंधों को लेकर भी उत्साहित हैं।" वहीं, विदेश मंत्रालय ने X पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिंगापुर पहुंचे। गृह मंत्री और विधि मंत्री के. शनमुगम ने गर्मजोशी से स्वागत किया। आगे बहुत व्यस्तता वाला एजेंडा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें