PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद अब सिंगापुर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के साथ "रणनीतिक साझेदारी को गहरा" करने और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार (4 सितंबर) को सिंगापुर पहुंचे। सिंगापुर में ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी भी कलाकारों के साथ ढोल बजाते नजर आए। वहीं, प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़ीं कुछ भारतीय मूल की महिलाएं उन्हें राखी भी बांधती नजर आईं।
