PM Modi Visit Austria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो-दिवसीय यात्रा के बाद अब ऑस्ट्रिया पहुंच चुके हैं। चार दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने के लिए ऐतिहासिक यात्रा पर वियना पहुंचा है। ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शेलेनबर्ग ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान वियना में प्रवासी भारतीयों की भीड़ ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी ली। वहीं, पीएम का इंतजार कर रहे भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
