Reddit IPO: कम्यूनिटीज नेटवर्क रेडिट (Reddit) के आईपीओ को निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और अब तक यह चार गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। न्यूज एजेंसी रायटर्स को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस ओवरसब्सक्रिप्शन से यह लग रहा है कि अब रेडिट जितना वैल्यूएशन सोचकर चल रही है, उतनी वैल्यू इसकी हो जाएगी। रेडिट का टारगेट वैल्यूएशन 650 करोड़ डॉलर का है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को लिस्टिंग के दिन इसके शेयर 31 डॉलर से 35 डॉलर की रेंज में लिस्ट हो सकते हैं।