Britain New PM: इंग्लैंड के पूर्व वित्तमंत्री और नया पीएम बनने की दौड़ में आगे चल रहे ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपने परिवार की संपत्ति से जुड़े विवादों पर सफाई दी है। उन्होंने रविवार (17 जुलाई) को एक टीवी डिबेट में इस बारे में खुलकर बात की। सुनक की शादी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) से हुई है।
