Get App

ऋषि सुनक ने TV Show में पारिवारिक संपत्ति पर दी सफाई, मेरे ससुर नारायणमूर्ति की आंखों में सपना और सिर्फ 200 पाउंड थे

सुनक की शादी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) से हुई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मूर्ति के पास करीब 1.3 अरब डॉलर की संपत्ति है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 1:08 PM
ऋषि सुनक ने TV Show में पारिवारिक संपत्ति पर दी सफाई, मेरे ससुर नारायणमूर्ति की आंखों में सपना और सिर्फ 200 पाउंड थे
सुनक के परिवार की संपत्ति और उस पर चुकाए जाने वाले टैक्स को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं।

Britain New PM: इंग्लैंड के पूर्व वित्तमंत्री और नया पीएम बनने की दौड़ में आगे चल रहे ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपने परिवार की संपत्ति से जुड़े विवादों पर सफाई दी है। उन्होंने रविवार (17 जुलाई) को एक टीवी डिबेट में इस बारे में खुलकर बात की। सुनक की शादी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) से हुई है।

सुनक के परिवार की संपत्ति और उस पर चुकाए जाने वाले टैक्स को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं। आईटीवी पर प्रसारित एक डिबेट में सुनक ने रविवार को बताया कि उन्हें अपने ससुर एनआर नारायणमूर्ति की उपलब्धि और जिंदगी पर कितना गर्व है।

यह भी पढ़ें : ITR Filing : सालाना इनकम 2.5 लाख तक है तो क्या ITR फाइल करना जरूरी है?

इंग्लैंड के पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, "मेरे ससुर के पास कुछ भी नहीं था। उनकी आंखों में सिर्फ एक सपना था और दो सौ पाउंड थे, जो मेरी सास ने उन्हें दिए थे। और उससे उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक खड़ी की। यहां इंग्लैंड में इस कंपनी के हजारों एंप्लॉयीज हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें