Get App

Russia SWIFT Ban: क्या है SWIFT? जिससे रूस को बाहर कर आर्थिक चोट पहुंचाने की तैयारी में हैं पश्चिमी देश, आसान शब्दों में समझें

Russia SWIFT Ban: SWIFT 200 से ज्यादा देशों और रीजन में 11,000 से ज्यादा बैंकिंग और सिक्योरिटी संगठन को जोड़ता है, जानिए ये कैसे करता है काम और रूस पर पड़ेगा क्या असर

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2022 पर 12:53 PM
Russia SWIFT Ban: क्या है SWIFT? जिससे रूस को बाहर कर आर्थिक चोट पहुंचाने की तैयारी में हैं पश्चिमी देश, आसान शब्दों में समझें
रूस को SWIFT से बाहर कर आर्थिक चोट पहुंचाने की तैयारी में हैं पश्चिमी देश (Reuters)

Russia SWIFT Ban: अमेरिका, यूरोप और कई दूसरे पश्चिमी देश रूस को सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (SWIFT) से बाहर करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, जो दुनिया भर में बैंकों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है, जो विश्व स्तर पर सुचारू धन लेनदेन (Money Transactions) की सुविधा प्रदान करता है।

यूक्रेन में उसकी सैन्य कार्रवाई को लेकर रूस के खिलाफ यह सबसे मजबूत आर्थिक प्रतिबंध हो सकता है, क्योंकि यह संभावित रूप से देश को अंतरराष्ट्रीय भुगतान (International Payments) प्राप्त करने से रोक देगा।

SWIFT क्या है?

SWIFT एक मैसेजिंग नेटवर्क है, जिसका इस्तेमाल बैंकों और वित्तीय संस्थाएं वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारियों को तेजी से और बिना किसी गलती के आदान-प्रदान करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। बेल्जियम मुख्यालय वाला SWIFT 200 से ज्यादा देशों और रीजन में 11,000 से ज्यादा बैंकिंग और सिक्योरिटी संगठन को जोड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें