Russia-Ukraine Conflict LIVE Updates: यूक्रेन-रूस अब जंग के बेहद करीब पहुंच गए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्र डोनाबास की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई (military operation) का ऐलान कर दिया है। न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक, पुतिन ने अपने बयान में यह भी कहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध को अब और टाला नहीं जा सकता है। यही नहीं पुतिन ने यूक्रेन की सेना को हथियार डालने को भी कहा है।