Get App

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू, चेर्नोबिल के पास जारी है लड़ाई, पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स

Russia-Ukraine Conflict LIVE Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में 'सैन्य अभियान' की घोषणा की, उन्होंने यूक्रेन की सेना से हथियार डालने को कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2022 पर 9:29 PM
Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू, चेर्नोबिल के पास जारी है लड़ाई, पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स
50 रूसी सैनिक मारे गए और चार टैंक नष्ट किए

Russia-Ukraine Conflict LIVE Updates: यूक्रेन-रूस अब जंग के बेहद करीब पहुंच गए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्र डोनाबास की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई (military operation) का ऐलान कर दिया है। न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक, पुतिन ने अपने बयान में यह भी कहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध को अब और टाला नहीं जा सकता है। यही नहीं पुतिन ने यूक्रेन की सेना को हथियार डालने को भी कहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन के खिलाफ एक स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है। इसका लक्ष्य पूर्वी यूक्रेन के दो हिस्सों (डोनाबास और लुहान्स्क) से यूक्रेनी सेना को हटाना है। पुतिन की तरफ से यूक्रेन की सेना को कहा गया है कि वह हथियार डाले और अपने घर जाए। हालांकि, इस दौरान रूसी राष्ट्रपति ने ये भी साफ किया कि उनके इस सैन्य अभियान का मकसद यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है।

Russia Ukraine War Updates:

09:25 PM- यूक्रेन की राजधानी कीव में मेयर ने कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें