Get App

Russia-Ukraine crisis से क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट, Bitcoin भी कमजोर

बिटकॉइन (Bitcoin) में 4.35 फीसदी और इथेरियम (Ethereum) में 4.81 फीसदी कमजोरी, कारडानो (Cardano) और एक्सआरपी (XRP) में सबसे ज्यादा गिरावट

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2022 पर 11:28 AM
Russia-Ukraine crisis से क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट, Bitcoin भी कमजोर
क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर रूस की नीतियों में विरोधाभास का असर भी उसकी कीमतों पर दिख रहा है

Russia-Ukraine crisis : रूस-यूक्रेन क्राइसिस के असर के बीच 22 फरवरी को शुरुआती कारोबार में क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) लाल निशान में बनी हुई हैं। रूस के यूक्रेन को लेकर आक्रामक रुख के चलते अमेरिका और यूरोप उस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है, जिसका असर वैश्विक बाजारों पर दिख रहा है।

बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत पिछले 24 घंटे में 4.35 फीसदी की गिरावट के साथ फिलहाल (सुबह 8.55 बजे) 29.63 लाख रुपये के स्तर पर बनी हुई है। इथेरियम (Ethereum) भी 4.81 फीसदी कमजोर होकर 2.05 लाख रुपये पर है।

Cardano और XRP में सबसे ज्यादा नुकसान

सबसे ज्यादा नुकसान क्रिप्टोरकरेंसीज Cardano (67.97 रुपये) और XRP (55.72 रुपये) में हुआ, जिनमें क्रमशः 11.31 फीसदी और 11.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इनके बाद Binance Coin (28,500 रुपये, 7.65 फीसदी कमजोरी), Dogecoin (10.21 रुपये, 7.43 फीसदी कमजोर) और Polkadot (1,286 रुपये, 6.91 फीसदी कमजोर) में खासी गिरावट रही। एक मात्र क्रिप्टोकरेंसी तेथेर (Tether) हरे निशान में रही, जो 0.49 फीसदी की मामूली मजबूती के साथ 79.45 रुपये पर बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें