Get App

Stocks or Bonds: कैश या बॉन्ड्स नहीं, अब सिर्फ स्टॉक्स, इस कारण Warren Buffett का बदला मूड

Stocks or Bonds: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 15 हजार करोड़ डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के नवें सबसे अमीर शख्स वॉरेन बफे (Warren Buffett) का कहना है कि अब कैश या बॉन्ड्स नहीं, स्टॉक्स पर वह दांव लगाएंगे। जानिए कि ऐसे समय में जब दुनिया भर के स्टॉक मार्केट ढह रहे हैं तो वह स्टॉक्स पर पैसे क्यों लगाने वाले हैं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 9:02 PM
Stocks or Bonds: कैश या बॉन्ड्स नहीं, अब सिर्फ स्टॉक्स, इस कारण Warren Buffett का बदला मूड
पिछसे साल की आखिरी तिमाही में वॉरेन बफे ने आईफोन (iPhone) बनाने वाली एपल (Apple) के शेयरों को बेचकर 900 करोड़ डॉलर (78 हजार करोड़ डॉलर) की नकदी इकट्ठा की थी।

Stocks or Bonds: पिछले साल 2024 में बर्कशायर हाथवे ने अपने कुछ भारी निवेश को भुनाते हुए उसे नकदी में बदल लिया था। अब इस साल बर्कशायर हाथवे के चेयरमैन वॉरेन बफे (Warren Buffett) का कहना है कि इस साल के आखिरी तक वह 33.4 हजार करोड़ डॉलर (करीब 29 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे और यह निवेश बॉन्ड्स में नहीं बल्कि स्टॉक्स में होगा। पिछसे साल की आखिरी तिमाही में वॉरेन बफे ने आईफोन (iPhone) बनाने वाली एपल (Apple) के शेयरों को बेचकर 900 करोड़ डॉलर (78 हजार करोड़ डॉलर) की नकदी इकट्ठा की थी।

इस कारण कैश और बॉन्ड्स की बजाय स्टॉक्स में निवेश का फैसला

पिछले साल 2024 में वॉरेन बफे के इंवेस्टमेंट फर्म बर्कशायर हाथवे के स्टॉक्स की वैल्यू 8200 करोड़ डॉलर घटकर 27.2 हजार करोड़ डॉलर पर आ गई। अब वॉरेन बफे कैश को स्टॉक्स में डालने की योजना बना रहे हैं। कंपनी की सालाना रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि राजकोषीय मूर्खता जारी रही तो पेपर मनी यानी कैश का मूल्य खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ देशों में ऐसी मूर्खता आदत सी बन चुकी है और अब अमेरिका भी इसकी तरफ बढ़ रहा है। वॉरेन बफे ने कहा कि फिक्स्ड कूपन वाले बॉन्ड्स करेंसी की कीमत गिरने से जुड़े रिस्क को लेकर कोई सुरक्षा नहीं देता है।

Berkshire Hathaway की कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें