Stocks or Bonds: पिछले साल 2024 में बर्कशायर हाथवे ने अपने कुछ भारी निवेश को भुनाते हुए उसे नकदी में बदल लिया था। अब इस साल बर्कशायर हाथवे के चेयरमैन वॉरेन बफे (Warren Buffett) का कहना है कि इस साल के आखिरी तक वह 33.4 हजार करोड़ डॉलर (करीब 29 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे और यह निवेश बॉन्ड्स में नहीं बल्कि स्टॉक्स में होगा। पिछसे साल की आखिरी तिमाही में वॉरेन बफे ने आईफोन (iPhone) बनाने वाली एपल (Apple) के शेयरों को बेचकर 900 करोड़ डॉलर (78 हजार करोड़ डॉलर) की नकदी इकट्ठा की थी।
