Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर टैरिफ के कार्यकारी आदेशों पर साइन कर दिए। इससे अमेरिका के अहम कारोबारी सहयोगियों के साथ इसका कारोबारी तनाव बढ़ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम से कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि इन्हें पहले जो छूट और बिना ड्यूटी के अमेरिकी मार्केट में अपना माल भेजने की छूट मिली थी, वह खत्म हो गई। इससे ट्रेड वार के कई मोर्चे पर शुरू होने का खतरा बढ़ गया। उन्होंने ऑटोमोबाइल, दवाइयों और कंप्यूटर चिप्स पर भी भविष्य में शुल्क लगाने का संकेत दिया है। ट्रंप के आदेश पर एल्युमिनियम के आयात पर टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है और स्टील पर भी 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है।